नोएडा : होटल की चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2025

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 49 में स्थित एक होटल की चौथी मंजिल से गिरकर एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि कौशल (30) नामक व्यक्ति एक होटल में काम करने वाले अपने दोस्तों से मिलने गया था और उनके ही कमरे में ठहरा था।

सैनी ने बताया कि रविवार देर रात कौशल होटल की चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया जिसके बाद उसके दोस्त कुलदीप और अन्य लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है साथ ही सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

यह घटना किसी के साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के अबू आज़मी

Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान

मैं चुपके से दिल्ली नहीं जाऊंगा..., कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर डीके शिवकुमार का जवाब

850 तबाही मचाने वाले सुपर किलर, दुश्मनों के खिलाफ भारतीय सेना की बड़ी तैयारी