गैर मुस्लिम यूट्यूबर ने किया मक्का जाने का दावा, बताया कैसी ली मक्का में एंट्री और खींची तस्वीर

By निधि अविनाश | Aug 03, 2022

एक गैर मुल्लिम तेलगू यूट्यूबर ने अपने लाइव चैट के दौरान दावा किया है कि वो सऊदी अरब में इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल मक्का घूमकर वापस आया है। तेलगू यूट्यूबर के इस दावे के बाद से देश में नया विवाद खड़ा हो गया है और लोग सऊदी नियमों का उल्लंघन करने के खिलाफ उसपर कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे है। उसने लाइव चैट पर बताया कि कैसे उसने मक्का में प्रवेश किया और वहां अपने मोबाइल फोन से तस्वीर तक ली। इस तेलगू यूट्यूबर ने अपनी खींची हुई तस्वीर लोगों को लाइव चैट के दौरान दिखाई जिसमें वह मस्जिद के करीब खड़ा है और दुआ मांगता देख रहा है।

इसे भी पढ़ें: लड़ाकू जेट, टैंक, फायर ड्रिल और चेतावनी के बावजूद अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी का ताइवान दौरा संपन्न, ताइपे से भरी उड़ान

इसके अलावा एक वीडियो का भी खुलासा हुआ है जिसमें यूट्यूबर ने खुलासा किया है कि मक्का में एंट्री लेते समय उसे कुछ कुरान की आयतें पढ़ने के लिए कहा गया। यूट्यूबर ने आयतें पढ़ी, जिसके बाद उसकी एंट्री मदीना में हो गई। इस दावे के बाद से लोग सऊदी अरब के अधिकारियों से कारवाई करने की मांग कर रहे है। कुछ नेटिजन्स कमेंट कर रहे है कि उसे इसकी 8-10 साल की जेल हो सकती है। वहीं अन्य यूजर ने कहा कि, नियमों का उल्लंघन करने पर मक्का में प्रवेश करने पर मौत की सजा का सामना करना पड़ता है। कई यूजर ने सऊदी अधिकारियों को टैग किया है और सख्त सजा की मांग की है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत