उत्तर कोरिया-जापान सम्मेलन में अपहरण मुद्दे का हल निकलना चाहिए: शिंजो आबे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2018

तोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का कहना है कि यदि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ कोई बातचीत करते हैं तो उसमें जापानी नागरिकों के अपहरण के मुद्दे पर चर्चा जरूर होगी। उत्तर कोरिया और जापान के बीच दशकों से तनाव की मुख्य वजहों में से एक वजह जापानी नागरिकों का अपहरण भी है।

उत्तर कोरिया ने अपने जासूसों के प्रशिक्षण में मदद के लिए 1970-80 के दशक में जापान के कई नागरिकों का अपहरण किया था। तोक्यो का कहना है कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसका निपटारा अभी तक सही तरीके से नहीं हुआ है।

 

रविवार को प्रकाशित शांकेयी शिम्बुन समाचार पत्र में आबे ने कहा, 'दोनों देशों के बीच अविश्वास को खत्म करने के लिए मुझे उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मिलना है। लेकिन जब हम बैठक करते हैं तो उस बैठक में अपहरण मुद्दे का हल जरूर होना चाहिए।'

प्रमुख खबरें

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत

Hyderabad Police ने अमित शाह के खिलाफ ‘आचार संहिता उल्लंघन’ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की