परमाणु हथियार तैयार करने के लिए अब तानाशाह किम चल रहा यह चाल!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 04, 2021

सियोल। उत्तर कोरिया संबंधी अध्ययन पर केंद्रित वेबसाइट ‘दी 38 नॉर्थ’ ने उपग्रह से हाल में प्राप्त तस्वीरों के हवाले से दावा किया कि उत्तर कोरिया अपने मुख्य परमाणु परिसर में और परमाणु हथियार बनाने के लिए संभवत: ‘प्लूटोनियम’ उत्खनन का प्रयास कर रहा है। कुछ हफ्ते पहले ही उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने का संकल्प लिया था। इसमें कहा गया कि उत्तर कोरिया के यांगब्योन परमाणु परिसर में स्थित कोयला आधारित बिजली संयंत्र का परिचालन दो वर्ष तक बंद रहने के बाद फिर शुरू हो गया है। उपग्रह की तस्वीरों में फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत में संयंत्र से कई बार धुआं निकलता देखा गया।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में भारतवंशी सांसद प्रमिला जयपाल को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, सभालेंगी यह पद

वेबसाइट पर बुधवार को प्रकाशित आलेख में कहा गया कि इससे ऐसा लगता है कि ‘‘उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हथियारों के लिए आवश्यक प्लूटोनियम के उत्खनन के लिए पहले इस्तेमाल किए जा चुके परमाणु ईंधन के पुन: प्रसंस्करण की तैयारी हो रही है।’’ परमाणु हथियारों के निर्माण के लिए आवश्यक दो महत्वपूर्ण घटक संवर्धित यूरेनियम और प्लूटोनियम हैं। हालांकि, इसमें यह भी कहा गया कि इसका एक मतलब यह भी हो सकता है कि ‘‘संयंत्र को रेडियोएक्टिव कचरे के निबटान के लिए तैयार किया जा रहा हो।’’ इस हफ्ते की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय नाभिकीय ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रोस्सी ने कहा था कि उत्तर कोरिया में कुछ परमाणु संस्थानों का परिचालन जारी है।

प्रमुख खबरें

क्या अल्पमत में है हरियाणा नायब सरकार! तीन निर्दलीय विधायकों ने लिया अपना समर्थन वापस

Congress की सरकार आने पर SC/ST से छीनकर धार्मिक आधार पर दिया जाएगा आरक्षण? PM मोदी ने शहजादे की कौन सी खतरनाक चाल का किया जिक्र

Summer Coolers Recipe: चिलचिलाती गर्मी को मात देने के लिए, घर पर आसानी से बनाएं समर ड्रिंक्स

Aavesham OTT Release: फहद फासिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म कब और कहां देखें