North Korea: पार्टी अधिवेशन में परमाणु कार्यक्रम को और मजबूत करने की योजना का होगा ऐलान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2026

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने देश के नए हथियार के परीक्षण का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के आगामी सम्मेलन में उनकी सरकार अपने परमाणु कार्यक्रम को और मजबूत करने की योजना की घोषणा करेगी। सरकारी मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह खबर ऐसे समय में आई है, जब एक दिन पहले दक्षिण कोरिया और जापान ने कहा था कि उन्होंने उत्तर कोरिया की ओर से कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागे जाने का पता लगाया है।

‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने अपनी खबर में बताया कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को किम जोंग उन की मौजूदगी में बड़े और उन्नत ‘रॉकेट लॉन्चर सिस्टम’ का परीक्षण किया। केसीएनए ने खबर में किम के हवाले से कहा गया कि यह परीक्षण देश की परमाणु हथियार क्षमता को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

केसीएनए ने खबर में बताया कि इस प्रणाली की गतिशीलता और निशाने की सटीकता में सुधार किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया के बड़े रॉकेट लॉन्चर खुद की शक्ति से आगे बढ़ते हैं और प्रक्षेपण के दौरान निर्देशित होते हैं।

उत्तर कोरिया ने कहा है कि इनमें से कुछ प्रणालियां परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं। किम जोंग उन ने कहा कि देश की सैन्य क्षमता बढ़ाना सत्तारूढ़ ‘वर्कर्स पार्टी’ की स्थायी नीति है।

केसीएनए के अनुसार, किम ने कहा कि पांच साल में आयोजित होने जा रहे पार्टी के अधिवेशन में देश की परमाणु युद्ध प्रतिरोधक क्षमता को और मजबूत करने की अगली योजनाओं का ऐलान किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Arijit Singh Announces Retirement | खामोश हुई बॉलीवुड की रूहानी आवाज़: अरिजीत सिंह ने नम आँखों से किया प्लेबैक सिंगिंग को अलविदा!

भारत का गौरव! मणिपुरी फिल्म ‘बूंग’ को BAFTA 2026 में नॉमिनेशन, Hollywood से लेगी लोहा

मुंबई मेट्रो में स्टंट करना Varun Dhawan को पड़ा भारी! रील तो हिट हुई, पर प्रशासन ने दी जेल और जुर्माने की चेतावनी!

Shashi Tharoor ने माकपा के प्रति अपने झुकाव पर साधी चुप्पी; कांग्रेस नेताओं के साथ सीधी बातचीत का संकल्प