उत्तर कोरिया ने परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रतिबद्धता दोहरायी: पोम्पिओ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2018

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ का कहना है कि उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में अमेरिका वांछित लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। उत्तर कोरिया की तीसरी यात्रा के बाद विदेश मंत्री ने आज यह बात कही। सिंगापुर में 12 जून को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने विस्तृत संयुक्त दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे। किम ने इस दौरान उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण का वादा किया था। 

 

पत्रकारों की मौजूदगी में अपने कैबिनेट सहकर्मियों को उत्तर कोरिया के हालात की जानकारी देते हुए पोम्पिओ ने कहा कि इस दिशा में अभी लंबा रास्ता तय करना है। उन्होंने कहा, “कुछ मामलों में बात आगे बढ़ी है। लेकिन अभी बहुत कछ करना है। हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में अभी कुछ वक्त लग सकता है , लेकिन मौजूदा प्रतिबंधों की पृष्ठभूमि में हम जो चाहते हैं, वह हासिल कर सकेंगे।” 

 

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर कोरिया ने परमाणु निरस्त्रीकरण की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी है’’ पोम्पिओ ने कहा, “सैनिकों के अवशेष वापस लाने की दिशा में बात बन गयी है। और आगे कुछ सप्ताह में कई सैनिकों के अवशेष वापस लाये जाएंगे। यह सैनिकों के परिजनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामला है।’’ 

प्रमुख खबरें

Congress ने पंजाब की 4 सीट पर घोषित किए उम्मीदवार, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को दिया टिकट

Bihar: डिप्रेशन में हैं बीजेपी के लोग, तेजस्वी यादव का तंज- फ्लॉप हो चुकी है 400 की फिल्म

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Jharkhand के पूर्व सीएम Hemant Soren की अंतरिम जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा

Lok Sabha Elections 2024: राजनाथ सिंह ने लखनऊ से किया नामांकन, यूपी-उत्तराखंड के सीएम की रही मौजूदगी