उत्तर कोरिया ने वर्षगांठ के मद्देनजर चीनी पर्यटकों पर लगाई रोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2018

सोल। उत्तर कोरिया ने अगले महीने अपनी सरकार की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने की तैयारियों के मद्देनजर चीनी पर्यटकों के देश में आने पर रोक लगा दी है। दक्षिण कोरियाई मीडिया की खबरों के अनुसार उत्तर कोरिया की ‘इंटरनेशनल यूथ ट्रैवल एजेंसी’ ने चीनी पर्यटक एजेंसी से कहा है कि प्योंगयांग के होटल मरम्मत के चलते शनिवार से अगले 20 दिनों तक बंद रहेंगे।

वहीं उत्तर कोरिया की एक अन्य पर्यटक एजेंसी ने चीनी की कंपनी को बताया कि अनिर्दिष्ट ‘‘सरकारी निर्णय’’ के अनुसार वह पांच सितंबर तक चीनी पर्यटक समूहों को प्रवेश की अनुमति नहीं दे सकते। उत्तर कोरिया पहले भी विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए विदेशी पर्यटकों पर रोक लगा चुका है। 

प्रमुख खबरें

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े