By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2017
सोल। अपने विवादास्पद परमाणु कार्यक्रमों के लिए चौतरफा घिरे उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की मछली पकड़े वाली नौका और चालक दल के सदस्यों को बैरंग लौटा दिया है। उसका कहना है कि इसे दोनों देशों के बीच पूर्वी समुद्री सीमा को पार करने के कारण पकड़ा गया है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया का कहना है यह निर्णय मानवीय आधारों पर लिया गया है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उत्तर कोरिया का यह निर्णय दक्षिण कोरिया के साथ संबंध सुधार की मंशा दर्शाते हैं अथवा नहीं ।
दक्षिण कोरियाई तटरक्षक अधिकारी ने बताया कि सोक्चो बंदरगाह पर कल देर शाम पहुंचे मछुआरों का स्वास्थ्य अच्छा दिखाई दे रहा है। उन्होंने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि इन मछुआरों से पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी और उसका अनुभव पूछा जाएगा। केसीएनए ने घोषणा की थी कि दक्षिण कोरियाई नौका ‘391 हंग्जिन’ को कुछ दिन पहले तड़के उत्तर कोरियाई जलक्षेत्र में प्रवेश के कारण पकड़ा गया है।