North Korea ने लंबी दूरी की मिसाइलों का किया परीक्षण, मारक क्षमता दो हजार किलोमीटर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2024

उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी जवाबी और रणनीतिक हमले की क्षमताओं को बढ़ाने के मकसद से लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया। दक्षिण कोरिया और जापान पर रणनीतिक दबाव बनाने के लिए उत्तर कोरिया का यह नवीनतम परीक्षण है।

दक्षिण कोरिया की सेना ने पश्चिमी तटीय क्षेत्र में उत्तर कोरिया की ओर से कई क्रूज मिसाइलें दागने का पता लगाया था, इसके एक दिन बाद ही उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया में यह खबर आई।

उत्तर कोरिया की ओर से इस माह यह तीसरा प्रक्षेपण है। उत्तर कोरिया की ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने कहा मंगलवार को जिस हथियार का परीक्षण किया गया वह ‘हवासल-2’ था और इस प्रक्षेपण से पड़ोसी देशों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा है।

हालांकि खबर में यह नहीं बताया कि कितनी संख्या में मिसाइल दागी गईं या उनका निशाना किस तरफ था। उत्तर कोरिया ने पहले बताया था कि ‘हवासल-2’ परमाणु क्षमता वाला हथियार है और इसकी मारक क्षमता दो हजार किलोमीटर तक है, जिससे वह जापान में अमेरिकी सैन्य अड्डे को निशाना बनाने में सक्षम बन गया है।

प्रमुख खबरें

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख