उत्तर कोरिया ने अपने नए विध्वंसक पोत से मिसाइलों का परीक्षण किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2025

उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसके नेता किम जोंग उन ने नए विध्वंसक पोत से मिसाइलों का पहला परीक्षण देखा और अपनी नौसेना की परमाणु हमले की क्षमताओं को बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाने का आह्वान किया।

उत्तर कोरिया ने पिछले हफ्ते युद्धपोत का जलावतरण किया था जो शक्तिशाली हथियारों से लैस है। आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने बुधवार को कहा कि किम ने इस सप्ताह की शुरुआत में विध्वंसक पोत की सुपरसोनिक और रणनीतिक क्रूज मिसाइलों, विमान भेदी मिसाइल, स्वचालित तोपों और इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग गनों का परीक्षण देखा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने युद्धपोत की शक्तिशाली हथियार क्षमताओं की सराहना की तथा अपनी नौसेना को परमाणु हथियार संपन्न बनाने में तेजी लाने की दिशा में कार्य करते रहने के निर्देश दिए।

उन्होंने उत्तर कोरिया पर किसी भी तरह के हमले की स्थिति में उसकी प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि अमेरिका के नेतृत्व में उसके खिलाफ बढ़ते विरोध का सामना किया जा सके।

प्रमुख खबरें

UP: अटल जी की जयंती पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल देश को समर्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उस्मान हादी के अंतिम संस्कार के बाद बांग्लादेश में तनाव बरकरार, समर्थकों ने यूनुस सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

Assam: PM Modi ने बताया SIR का असली उद्देश्य, कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप

ट्रंप से समझौते के लिए पारित किया SHANTI विधेयक, कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप