उ.कोरिया ने सुपर लार्ज रॉकेट लॉन्चर का नया परीक्षण किया, किम ने टीम को दी बधाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2019

सियोल। उत्तर कोरिया ने अपने ‘सुपर लार्ज मल्टीपल राकेट लॉन्चर सिस्टम’ का नया सफल परीक्षण किया है। वहां के सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दक्षिण कोरिया की सेना ने गुरुवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने दक्षिणी प्योंगन प्रांत से कम दूरी की दो मिसाइलें प्रक्षेपित की। दोनों मिसाइलों ने लगभग 370 किमी की दूरी तय की। 

इसे भी पढ़ें: सुरक्षा परिषद में मिसाइल परीक्षण का मुद्दा उठाने पर हम खामोश नहीं बैठेंगे: उत्तर कोरिया

यदि इस परीक्षण की पुष्टि होती है तो पनडुब्बी आधारित मिसाइल क्षमता से कोरियाई प्रायद्वीप का सैन्य संतुलन बदल जाएगा। उत्तर कोरिया की ‘कोरियन सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) की खबर के अनुसार गुरुवार का परीक्षण प्रक्षेपकों की सुरक्षा जांच करने के लिए किया गया था। केसीएनए ने बताया कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हालिया परीक्षण पर संतोष जताते हुए टीम को बधाई दी है। उन्होंने इसके पहले किए गए परीक्षणों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की थी। 

प्रमुख खबरें

Mumbai Marine Drive पर आए लोगों ने नरेन्द्र मोदी को बताया सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री

Mango Dreams: पंकज त्रिपाठी की इंटरनेशनल फिल्म मैंगो ड्रीम्स भारत में 16 मई को रिलीज होगी

Microsoft OneNote: काम करते समय हो रहे हैं परेशानी? आईए जानें माइक्रोसॉफ्ट एप के बेहतरीन एआई तकनीक के बारे में

ED की टीम आई तो उनकी भी आंखों में आंसू थे, अजित पवार द्वारा मजाक उड़ाए जाने पर रोहित पवार का आया रिएक्शन