उत्तर कोरिया की धमकी ‘बेहद निराशाजनक’ लेकिन हम शांति चाहते हैं: अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 01, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि उनका देश परमाणु मिसाइल परीक्षण बहाल करने की उत्तर कोरिया की धमकी से बेहद निराश है लेकिन वह प्योंगयांग के साथ टकराव के बजाय शांति चाहता है। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एलान किया है कि प्योंगयांग अपने परमाणु और अन्तरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर लगी रोक हटा रहा है।पोम्पिओ ने कहा कि अगर चेयरमैन किम राष्ट्रपति ट्रम्प से किए वादों से मुकर गए हैं तो यह बेहद निराशाजनक है।

इसे भी पढ़ें: सनकी किम जोंग ने दिखाई अपनी दादागिरी, अमेरिका को दिया न्यू ईयर पर उकसाने वाला गिफ्ट

शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने सीबीएस टेलीविजन से कहा कि हमने अपनी प्रतिबद्धताएं निभाई हैं। हम उम्मीद रखेंगे कि वह अपने वादों को निभाएंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने ऐसा नजरिया अपनाया है जिसमें हमने कूटनीतिक राह बनाने की कोशिश की। हम उम्मीद करते हैं कि उत्तर कोरिया पुन:विचार करेगा...हम शांति चाहते हैं न कि टकराव।

 

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया के बयान शत्रुतापूर्ण और गैरजरूरी: अमेरिकी राजदूत

 

किम ने धमकी दी कि वह जल्द ही ‘‘नये सामरिक हथियार’’ का प्रदर्शन करेगा। इसके तुरंत बाद फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में पोम्पिओ ने उत्तर कोरियाई नेता से पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि चेयरमैन किम सही फैसला करेंगे और वह संघर्ष एवं युद्ध के बजाय शांति तथा समृद्धि चुनेंगे। पोम्पिओ ने कहा कि ऐसे परीक्षणों पर स्वत: लगाया प्रतिबंध पिछले दो वर्षों से प्योंगयांग और वाशिंगटन के बीच परमाणु कूटनीति का स्तंभ रहा है जिसके दौरान किम और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच तीन बैठकें हुई लेकिन कोई खास प्रगति नहीं हुई।

प्रमुख खबरें

Swati Maliwal के चेतावनी देते ही SIT विभव को उठाकर ले गई मुंबई, शुरू हो गया तगड़ा एक्शन

KKR vs SRH क्वालीफायर मुकाबले पर आतंकी साया! अहमदाबाद एयरपोर्ट से पकड़े गए ISIS आतंकी, स्टेडियम की बढ़ाई गई सुरक्षा

Pune Hit And run Case । Sanjay Raut ने कार दुर्घटना मामले में पुणे पुलिस आयुक्त को हटाने की मांग की

आज फिर वाराणसी आ रहे हैं PM Modi, महिलाओं से करेंगे खास संबोधन, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये सड़कें रहेंगी बंद