North Korea ने अमेरिका के खिलाफ ‘और अधिक आक्रामक कदम’ उठाने की धमकी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2023

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने देश की सबसे उन्नत मिसाइल के तीसरे परीक्षण के बाद अमेरिका के खिलाफ ‘‘और अधिक आक्रामक कदम’’ उठाने की धमकी दी। सरकारी मीडिया की खबरों में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

समझा जाता है कि इस मिसाइल को मुख्य रूप से अमेरिका पर हमला करने के लिए ही तैयार किया गया है। किम के बयान से जाहिर है वह अपने बढ़ते मिसाइल शस्त्रागार को लेकर आश्वस्त हैं और वह संभवतः अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने से पहले तक हथियार परीक्षण गतिविधियां जारी रखेंगे।

बहरहाल, कई पर्यवेक्षकों का कहना है कि अगर उत्तर कोरिया यह साबित करना चाहता है कि उसके पास अमेरिका को निशाना बनाने वाली मिसाइल हैं तो उसके लिए अभी और महत्वपूर्ण परीक्षण करने की जरूरत है।

‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) के अनुसार, किम ने कहा कि सोमवार को ‘ह्वासोंग-18’ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण देखकर समझ आ गया होगा कि अगर अमेरिका ‘‘उसके खिलाफ कोई गलत कदम’’ उठता है तो उत्तर कोरिया किस तरह अपना जवाब देगा।

केसीएनए के अनुसार, किम ने ‘‘अपने शत्रु के किसी भी सैन्य खतरे को नजरअंदाज नहीं करने और अधिक आक्रामक प्रतिक्रिया के साथ उनका मुकाबला करने’’ पर जोर दिया। उत्तर कोरिया ने सोमवार को ‘ह्वासोंग-18’ मिसाइल का तीसरा परीक्षण किया था। इससे पहले अप्रैल और जुलाई में वह दो बार ऐसे परीक्षण कर चुका है।

प्रमुख खबरें

PM Modi ने 2025 को बताया नागरिक-केंद्रित सुधारों का महावर्ष, बोले- रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार भारत

New Year Party Venue: दिल्ली-NCR में न्यू ईयर पार्टी का प्लान? इन पार्टी हब्स में कपल्स की पहली पसंद

T20 World Cup 2026 से पहले श्रीलंका का मास्टरस्ट्रोक, Lasith Malinga बने तेज गेंदबाजी सलाहकार

UP BJP में ब्राह्मण विधायकों के भोज पर बवाल, क्या पंकज चौधरी का बयान उल्टा पड़ा?