उत्तर कोरिया ने परमाणु और लंबी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण फिर शुरु करने की चेतावनी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2019

सियोल। उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर परमाणु और लंबी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण दोबारा शुरु करने की धमकी दी। उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ स्वीडन में हुई परमाणु वार्ता को पिछले सप्ताह के अंत में रद्द कर दिया था, जिसके बाद उसके विदेश मंत्रालय की ओर से यह चेतावनी दी गई। उत्तर कोरिया ने कहा कि था अमेरिका ने कोई नया प्रस्ताव नहीं रखा, इसलिये वार्ता रद्द हो गई। कुछ दिन पहले सुरक्षा परिषद के सदस्य यूरोपीय देशों ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल तथा अन्य हथियारों के परीक्षण की निंदा की थी, जिसपर मंगलवार को उत्तर कोरिया ने बयान जारी किया।

इसे भी पढ़ें: सीरिया पर तुर्की के हमले पर अरब लीग की शनिवार को आपात बैठक

बयान में कहा गया है कि निंदा करने का मकसद हमें उकसाना है क्योंकि सुरक्षा परिषद ने दो अक्टूबर को अमेरिका द्वारा तीन अंतर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर कोई कार्रवाई नहीं की। उत्तर कोरिया ने कहा कि अमेरिका ने उसपर दबाव बनाने के लिये इन मिसाइलों का परीक्षण किया। प्योंगयांग ने कहा कि हम भी  इसी तरह  का जवाब दे सकते हैं, लेकिन हम ऐसा करने से इसलिये बच रहे हैं क्योंकि ऐसा करना अभी गैर-जरूरी या जल्दबाजी होगी। उत्तर कोरिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि  हमारे धैर्य की भी एक सीमा है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान और चीन की दोस्ती अटूट और चट्टान जैसी मजबूत : शी

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा