पूर्वोत्तर की नदियों की होगी सफाई, खर्च किए जाएंगे 200 करोड़

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2022

भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) पूर्वोत्तर क्षेत्र में नदियों की गाद की साफ-सफाई और उनके रखरखाव के लिए 200 करोड़ रुपये का ठेका देगा। एक अधिकारी ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य निजी पोतों को भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग के जरिये देश के जल क्षेत्र का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण नौकाओं के सुचारू नौकायन के लिए नदियों के तल से न्यूनतम 2.5 मीटर का जलस्तर बनाए रखना चाहता है। कोलकाता स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के चेयरमैन एवं आईडब्ल्यूएआई के अंशकालिक सदस्य विनीत कुमार ने कहा, ‘‘प्राधिकरण पूर्वोत्तर क्षेत्र में पांडू और धुबरी जैसे हिस्सों में गाद साफ करने और रखरखाव के लिए तीन वर्ष के भीतर 200 करोड़ रुपये खर्च करेगा।’’

इसके साथ ही कुमार ने यह साफ किया कि यह अनुबंध भारत-बांग्लादेश प्रोटोकॉल मार्ग में नदियों की सफाई के लिए बांग्लादेश को आवंटित अनुदान का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस जलमार्ग के कुछ संकरे हिस्सों की साफ-सफाई के लिए यह राशि खर्च की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Scam 2010 The Subrata Roy Saga: हंसल मेहता ने किया स्कैम के तीसरे सीजन का ऐलान, सहारा की कहानी पर केंद्रित होगा नया शो

Odisha के लोगों ने Naveen Patnaik को आराम देने का फैसला किया है: JP Nadda

ADR Report: 6वें चरण के मतदान में 21% पर उम्मीदवारों पर आपराधिक आरोप, किस पार्टी में कितने दागी जानें यहां

Amethi में Smriti Irani के खिलाफ नाराजगी देखकर भाजपा के होश उड़े हुए हैं