उत्तर रेलवे ने कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन का वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2025

उत्तर रेलवे ने शनिवार को कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छह जून को कटरा से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह वंदे भारत ट्रेन कश्मीर को रेल मार्ग के जरिये देश के अन्य हिस्सों से जोड़ती है।

कटरा से बारामूला या बारामूला से कटरा की यात्रा करने वाले यात्रियों में खासा उत्साह देखा गया। कई यात्रियों ने कहा कि वे लंबे समय से ट्रेन से कश्मीर की यात्रा का इंतजार कर रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि वाणिज्यिक परिचालन के पहले दिन ट्रेनें सुचारु रूप से चलीं और शाम तक ट्रेनें गंतव्यों पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि जनता में भारी उत्साह देखा गया और उद्घाटन के कुछ ही घंटों के भीतर अधिकांश सीटें बुक हो गईं।

उत्तर रेलवे के अनुसार, दो वंदे भारत ट्रेनों ने शनिवार को कटरा और श्रीनगर के बीच कुल चार फेरे लगाए। ट्रेन में कुर्सी यान (सीसी) और एक्जीक्यूटिव (ईसी) दो श्रेणियों की यात्रा सुविधा उपलब्ध है। इनके किराए क्रमशः 715 रुपये और 1,320 रुपये तय किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं