चुरा के दिल मेरा गाने पर इन विदेशी डांसर्स ने मचाया धूम, शिल्पा शेट्टी ने लिखा- 'तुम लोगों ने सच में मेरा दिल चुरा लिया'

By निधि अविनाश | Jun 16, 2022

बॉलीवुड के गानों को न केवल भारतीय बल्कि दुनियाभर के लोग पसंद करते है। बॉलीवुड फिल्मों के गानों में डांस भी जबरदस्त होता है और लोग जबरदस्त नाचते भी है। ऐसा ही कुछ नॉर्वे की एक शादी समारोह में देखने को मिला है। बता दें कि इस शादी समारोह में विदेशी डांसर्स बॉलीवुड के एक गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे है जिसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल भी हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इश वीडियो में नॉर्वे के एक नेम डांस  ग्रुप ने अक्षय कुमार का गाना चुरा के दिल मेरा पर कमाल का डांस किया है।

इसे भी पढ़ें: दूसरी बार मां बनने वाली हैं अनुष्का शर्मा? फैंस ने कहा- वामिका का भाई आने वाला है!

90 के दशक की हिट फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी से का गाना चुरा के दिल मेरा पर फिल्म में अक्षय कुमार ने डांस किया था और तब यह गाना लोगों की जुबान पर हमेशा रहता था। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कों का ग्रुप सूट पहने हुए है और अक्षय कुमार के 1994 के हिट नंबर 'चुरा के दिल मेरा' पर डांस कर रहे है। डांस इतना जबरदस्त है कि आप भी डांस करने लग जाएंगे। वीडियो को कैप्शन दिया गया है, "चिंता मत करो एड शेरखान मिल गया."इन लड़कों की एनर्जी यूजर्स को काफी पसंद आ रही है। बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार के साथ शिल्पा शेट्टी भी थी और इन लड़कों का डांस वीडियो उन्हें भी बेहद पसंद आया है। उन्होंने लिखा, “ओएमजी. तुम लोगों ने सच में मेरा दिल चुरा लिया।" 

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार