'कांग्रेस के इतिहास में एक नहीं, अनेक घोटाले', नेशनल हेराल्ड केस को लेकर अनुराग ठाकुर का तीखा प्रहार

By अंकित सिंह | Apr 18, 2025

भाजपा ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे कांग्रेस नेताओं को चुनौती दी कि वे मामलों का त्वरित और समयबद्ध निपटारा करने की मांग करें। साथ ही, उसने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के पीछे राजनीति को कारण बताने के लिए पार्टी की आलोचना की। सत्तारूढ़ भाजपा ने गांधी परिवार के खिलाफ ईडी के आरोपपत्र के बाद विपक्षी पार्टी पर दबाव बनाए रखा और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर साप्ताहिक समाचार पत्र में विज्ञापन के रूप में जनता का पैसा खर्च करने का आरोप लगाया, जिसे बहुत कम लोग पढ़ते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: 'सोनिया और राहुल गांधी आधुनिक डकैत', National Herald Case में संबित पात्रा का गांधी परिवार पर वार


पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नेशनल हेराल्ड का नाम सुनते ही आज कांग्रेस पार्टी के पूरे इकोसिस्टम में छटपटाहट, कपकपाहट, धड़धड़ाहड, डगमगाहट, लड़खड़ाहट होने लगती है। ऐसे सनसनी होने लाजमी भी है, क्योंकि चोरी करते हुए फिर से पकड़े जो गए हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद आज तक अगर आप कांग्रेस का इतिहास देखेंगे तो एक नहीं बल्कि अनेक घोटाले सामने आए हैं। लेकिन ये (नेशनल हेराल्ड) अपने आप में एक ऐसा मॉडल है, जो किसी के गले नहीं उतर रहा है।


पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अखबार को अपने एटीएम के रूप में इस्तेमाल किया। उन्होंने दावा किया कि गांधी परिवार ने अपनी जेब से एक पैसा भी निवेश किए बिना नेशनल हेराल्ड की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हासिल करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि यंग इंडियन कंपनी में दोनों गांधी परिवार के पास 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसे कांग्रेस ने 50 लाख रुपये का कर्ज दिया था। 


उन्होंने कहा कि यंग इंडियन ने मात्र 50 लाख रुपये में 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की। कांग्रेस पार्टी ने शेष राशि माफ कर दी। सबसे पहला सवाल यह उठता है कि क्या कांग्रेस पार्टी के पास ऋण देने का अधिकार भी है? दूसरा सवाल यह है कि क्या वे इस पर कोई ब्याज कमा रहे थे? आमतौर पर अखबार कागज पर छपते हैं, लेकिन नेशनल हेराल्ड एक ऐसा अखबार था जो केवल कागज पर ही चलता था। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड नेहरू जी ने 1938 में शुरू किया था, वो चल नहीं पाया। लेकिन AJL के लिए ऐसी कौनसी मजबूरी हो गई कि उसको बचाने के लिए यंग इंडियन के नाम से एक कंपनी बनाई गई, और उसमें भी एक परिवार को 76% हिस्सेदारी दी जाए। और यंग इंडियन  को बनाने के लिए 50 लाख का लोन भी कांग्रेस ने ही दिया।

 

इसे भी पढ़ें: 'ये नकली गांधी परिवार खानदानी भ्रष्ट और चोर है', राहुल-सोनिया पर गौरव भाटिया का तीखा वार


ठाकुर ने आगे बताया कि दूसरी ओर AJL पर कांग्रेस का 90 करोड़ का कर्ज है। ये संपत्ति 2 हजार करोड़ की है। और मजेदार बात ये है कि 2,000 करोड़ की ये संपत्ति मात्र 50 लाख रुपये में यंग इंडियन के नाम हो जाती है। बकाया 89.50 करोड़ रुपये कांग्रेस माफ कर देती है। उन्होंने कहा कि अखबार कागज पर छपता है। लेकिन कुछ कागजी अखबार भी होते हैं, जो छपते भी नहीं, बिकते भी नहीं, बंटते भी नहीं, दिखते भी नहीं और पढ़े भी नहीं जाते, ये उनमें से एक है। कांग्रेस के राज्यों मुख्यमंत्री इसके लिए विज्ञापन देते हैं, वो ये विज्ञापन किस आधार पर देते हैं? मेरे अपने राज्य हिमाचल प्रदेश में बड़े-बड़े दैनिक अखबारों को चवन्नी मिलती है, वहीं नेशनल हेराल्ड को चांदी के सिक्के मिलते हैं।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी