Lok Sabha Elections के साथ जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराने से चकित नहीं हूं: उमर अब्दुल्ला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2024

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव के साथ जम्मू कश्मीर में बहुप्रतीक्षित विधानसभा चुनाव नहीं कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले से थोड़ा ‘निराश’ जरूर हैं, लेकिन ‘चकित’ नहीं है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में जो भी गड़बड़ी हुई है उसके लिए कांग्रेस पर ठीकरा नहीं फोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निजी हमला करने से बचने का सुझाव दिया।

अब्दुल्ला ने ‘इंडिया टुडे’ कॉन्क्लेव में ‘इंडिया’ गठबंधन पर ‘भारत का विपक्ष: विमर्श एवं रणनीति की तलाश’ विषयक परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए यह बात कही। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने भी इस बहस के दौरान अपनी बातें रखीं।

उन्होंने कहा कि यह ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की प्रक्रिया को शुरू करने का आदर्श समय था, लेकिन ‘यदि आप देश के बाकी हिस्सों के साथ जम्मू कश्मीर (विधानसभा चुनाव) नहीं करा सकते तो आप कैसे 2029 से ऐसा करने का वादा कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव, IT कंपनियों में बिकवाली का दौर, बाज़ार की अगली चाल पर निवेशकों की नज़र

Vijay Hazare Trophy: विराट-रोहित की वापसी, पर फैंस लाइव मैच से वंचित, बिना दर्शकों के होगा खेल

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार