Agniveer Vayu Bharti 2025: इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु की भर्ती का जारी हुआ नोटिफिकेशन, यहां देखें पूरी डिटेल्स

By अनन्या मिश्रा | Jul 10, 2025

इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करना तमाम युवाओं का सपना होता है। युवा इसके जरिए खुद को देश की सेवा में समर्पित करने का गौरव प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आपके लिए नई भर्ती आई है। बता दें कि इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु INTAKE 02/2026 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन 11 जुलाई 2025 से शुरू होंगे। वहीं आवेदन की लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 है।


योग्यता

12वीं पास साइंस और आर्ट्स दोनों विषय के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर वायु भर्ती का फॉर्म हैं। साइंस सब्जेक्ट से आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का 12वीं में मैथमेटिक्स/फिजिक्स/और इंग्लिश विषय के साथ न्यूनतम 50 फीसदी अंकों से होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Delhi University Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में फेज 2 एडमिशन के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, यहां चेक करें डिटेल्स


इंग्लिश सब्जेक्ट में भी 50 फीसदी अंक होने चाहिए। मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग में मैकेनिकल/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स करने वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।


वहीं आर्ट्स स्ट्रीम के उम्मीदवारों की भी न्यूनतम 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। क्वालिफिकेशन के अलावा आयु और हाइट संबंधित योग्यता भी मांगी जाती हैं।


एज

एयरफोर्स में अग्निवीर वायु के रूप में भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की आयु 17.5 साल से अधिकतक 21 साल तय की गई है। ऐसे में कैंडिडेट्स की जन्मतिथि 02 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 तक होनी चाहिए।


हाइट

पुरुष और महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए। हालांकि कुछ मामलों में छूट भी दी गई है। हाइट के हिसाब से ही शरीर का वेट होना चाहिए।


सिलेक्शन प्रोसेस

रिटेन एग्जाम, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट आदि चरणों के माध्यम से कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।


सैलरी

अग्निवीर वायु में सेलेक्शन होने के बाद उम्मीदवार को 30,000 रुपए महीने सैलरी दी जाएगी। साथ ही अन्य भत्ते भी मिलेंगे। साल के हिसाब से इनमें भी बढ़ोत्तरी होगी।


एग्जाम डेट

अग्निवीर वायु की लिखित परीक्षा 25 सितंबर 2025 से संभावित तौर पर शुरू हो सकती है।


बता दें कि अभी वायु भर्ती में वैकेंसी डिटेल्स नहीं आई हैं। जल्द ही इसकी जानकारी आने की उम्मीद है। ऐसे में उम्मीदवार फॉर्म लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकेंगे। अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

प्रमुख खबरें

विजय दिवस पर राष्ट्रपति भवन में भारत के वीरों को सम्मान, परमवीर दीर्घा का हुआ लोकार्पण

Stranger Things 5 Volume 2 Trailer | स्ट्रेंजर थिंग्स 5 वॉल्यूम 2 का एक्शन से भरपूर ट्रेलर जारी, हॉकिन्स का अंत या नई शुरुआत?

भेदभाव के आधार पर कोई कानून पास नहीं किया जाना चाहिए..., मनरेगा के नाम बदलने पर लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी

Border 2 Teaser OUT | सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ का वॉर ड्रामा, आपके अंदर जगाएगा देशभक्ति