अनिवार्यता एवं व्यवहार्यता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की समय सीमा अधिसूचित

By विजयेन्दर शर्मा | Feb 19, 2022

 शिमला    स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में प्राथमिकता और गैर प्राथमिकता वाले स्थानों के अंतर्गत निजी क्षेत्र में 2022-23 सत्र के लिए नए नर्सिंग संस्थान खोलने, वर्तमान नर्सिंग संस्थानों में नए नर्सिंग पाठ्यक्रम शुरू करने व सीटों में वृद्धि करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनिवार्यता एवं व्यवहार्यता प्रमाण पत्र व एनओसी के लिए आवेदन करने की समय सीमा अधिसूचित कर दी गई है।


उन्होंने कहा कि आवेदक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय को 1 फरवरी से 15 मार्च, 2022 तक ऑफलाइन माध्यम से प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं। चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय द्वारा प्रस्तावों की जांच 16 मार्च से 15 अप्रैल, 2022 तक की जाएगी। उप-मण्डल स्तरीय निरीक्षण समिति द्वारा संस्थानों का निरीक्षण चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय को निरीक्षण रिपोर्ट 16 अप्रैल से 31 मई, 2022 तक प्रस्तुत की जायेगी। निदेशालय स्तर की मूल्यांकन समिति द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट का मूल्यांकन तथा सरकार को प्रस्ताव 1 जून से 31 जुलाई, 2022 तक प्रस्तुत किए जाएंगे।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील