नोवाक जोकोविच ने स्वीकारा, ऑस्ट्रेलिया यात्रा के लिए दी थी गलत सूचना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2022

मेलबर्न। नोवाक जोकोविच ने स्वीकार किया है कि उनके ऑस्ट्रेलिया यात्रा विवरण पत्र में गलत सूचना थी। इस बीच आस्ट्रेलिया सरकार इस पर फैसला लेगी कि कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण जनहित आधार पर सर्बिया के इस टेनिस स्टार को निष्कासित किया जाये या नहीं। जोकोविच का पिछले सप्ताह मेलबर्न पहुंचने पर वीजा रद्द हो गया था चूंकि वह कोरोना टीकाकरण नियमों में मेडिकल छूट के लिये जरूरी मानदंडों पर खरे नहीं उतरे।

इसे भी पढ़ें: रीयाल मैड्रिड ने बार्सीलोना पर दर्ज की सौंवी जीत,स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में बनाई जगह

कानूनी लड़ाई जीतने के बाद हालांकि उनका वीजा बहाल हो गया। इसके बावजूद उन्हें सुरक्षा और स्वास्थ्य कारणों से फिर निष्कासित किया जा सकता है बशर्ते आस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉके अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करें। उप प्रधानमंत्री बार्नाबी जॉयस ने कहा कि जोकोविच ने देश के कड़े कोरोना पृथकवास नियमों का उल्लंघन किया है।उन्होंने नाइन नेटवर्क टीवी से कहा ,‘‘ हम में से अधिकांश को लगता है कि चूंकि जोकोविच को कोरोना के दोनों टीके नहीं लगे हैं तो उन्हें बाहर किया जाना चाहिये। यह हमारी सोच है लेकिन अदालत की नहीं।’’ जोकोविच ने यात्रा विवरण फॉर्म में कहा था कि आस्ट्रेलिया आने से 14 दिन पहले तक उन्होंने यात्रा नहीं की है जबकि वह स्पेन और सर्बिया में देखे गए थे।

प्रमुख खबरें

सोमनाथ तोड़ने वाले गजनी का महिमामंडन, Hamid Ansari के बयान पर BJP का Congress पर बड़ा हमला

Bollywood Wrap Up | Dhurandhar 2 की पहली झलक, रणवीर सिंह का सीक्वल सिनेमाघरों में कब रिलीज़ हो रहा है?

18 साल में 16 प्रधानमंत्री, फिर भी राजनीतिक अस्थिरता, PM कुर्सी की लड़ाई में ओली को मिलेगी बालेन शाह से टक्कर

Mardaani 3 Movie Review: रानी मुखर्जी का नया मिशन, अम्मा के खौफनाक साम्राज्य से भिड़ीं शिवानी रॉय