रीयाल मैड्रिड ने बार्सीलोना पर दर्ज की सौंवी जीत,स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में बनाई जगह

बार्सीलोना ने निर्धारित समय में दो बार बराबरी की लेकिन फेडरिको के गोल के बाद वापसी नहीं कर सकी। दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन एथलेटिक बिलबाओ का सामना एटलेटिको मैड्रिड से होगा। कोरोना महामारी के कारण स्पेनिश सुपर कप का आयोजन सउदी अरब में हो रहा है।
रियाद। फेडरिको वाल्वेरडे के अतिरिक्त समय में किये गए गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने बार्सीलोना पर सौंवी जीत दर्ज करके स्पेनिश सुपर कप के फाइनल में जगह बना ली।
इसे भी पढ़ें: ओलंपिक पदक विजेता लवलीना असम पुलिस में डीएसपी नियुक्त, भावुक हुई खिलाड़ी
बार्सीलोना ने निर्धारित समय में दो बार बराबरी की लेकिन फेडरिको के गोल के बाद वापसी नहीं कर सकी। दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन एथलेटिक बिलबाओ का सामना एटलेटिको मैड्रिड से होगा। कोरोना महामारी के कारण स्पेनिश सुपर कप का आयोजन सउदी अरब में हो रहा है।
अन्य न्यूज़












