नोवाक जोकोविच ने जताया भरोसा, कहा- ग्रैंडस्लैम खिताब और नंबर एक रैकिंग का रिकॉर्ड कर सकता हूं कायम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2020

पेरिस। नोवाक जोकोविच को विश्वास है कि वह अपना करियर खत्म होने से पहले सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के साथ सबसे ज्यादा सप्ताह तब विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर रहने का रिकार्ड अपने नाम कर लेंगे। सर्बिया के इस टेनिस खिलाड़ी ने 17 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। वह इस मामले में पहले स्थान पर काबिज रोजर फेडरर (20) से तीन और राफेल नडाल (19) से दो कदम दूर हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 सत्र का खेल रोके जाने से पहले जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन का अपना आठवां खिताब जीता था। इस साल उन्होंने ने 18 मुकाबले खेले और सभी में जीत दर्ज की। 

इसे भी पढ़ें: अगर जरूरी हुआ तो जोकोविच को भी लेना होगा टीका: राफेल नडाल 

जोकोविच ने ‘इन डेप्थ विद ग्राहम बेंसिंगर’ टेलीविजन कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरे पास अभी भी इस खेल में काफी कुछ करने की क्षमता है। मेरा मानना ​​है कि मैं और अधिक ग्रैंडस्लैम जीत सकता हूं और नंबर वन रैंकिंग सबसे अधिक सप्ताह तक रहने का रिकॉर्ड तोड़ सकता हूं। निश्चित रूप से ये दोनों मेरे लक्ष्य हैं।’’ जोकोविच 282 सप्ताह तक शीर्ष रैंकिंग पर रहे हैं। यह रिकार्ड भी फेडरर के नाम है जो 310 सप्ताह तक पहले स्थान पर रहे है। दिग्गज पीट सम्प्रास 286 सप्ताह तक पहले स्थान पर रहे हैं। जोकोविच 22 मई को 33 साल के हो जाएंगे और उन्हें उम्मीद है कि वह 40 साल की उम्र तक टेनिस खेल सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें: नोवाक जोकोविच ने किया था अभ्यास, स्पेन के क्लब ने कहा- गलती से दी अनुमति 

उन्होंने कहा कि मैं किसी समय सीमा में नहीं बंधना चाहता हूं। मैं निश्चित रूप से लंबे समय तक खेलना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि अब मैं साल में ज्यादा टूर्नामेंट नहीं खेल पाउंगा। मैं शायद 40 साल की उम्र तक खेलूंगा लेकिन इसके लिए मुझे बड़े टूर्नामेंटों का चयन कर खेलना होगा।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

Horoscope 07 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल