अब इन 5 देशों पर टूट पड़ेगा अमेरिका, ट्रंप का प्लान आउट हो गया!

By अभिनय आकाश | Jan 05, 2026

अमेरिका से 25 किमी दूर वेनेजुएला में घुसकर अमेरिका ने जिस तरह राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया उसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। महज 30 मिनट और वेनेजुएला के राष्ट्रपति को यूएस की डेल्टा फोर्स कैप्चर कर लेती है और यूएस ले आती है। मगर अमेरिका क्या यहीं रुकने वाला है? सवाल अब उठने लगे हैं वेनेजुएला के बाद और किन-किन देशों पर यूएसए स्ट्राइक करेगा?

इसे भी पढ़ें: क्या अमेरिका से तय हो रही है भारत की विदेश नीति? ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने वाली धमकी पर कांग्रेस ने पूछा सवाल

अमेरिका का अगला टारगेट कौन सा देश

अमेरिका की विदेश नीति जिस तरह से बदलती हुई दिख रही है उससे कई देशों पर खतरा मंडराने लगा हैअमेरिका का रणनीतिक बदलाव ना केवल उसकी भूमिका को नए सिरे से परिभाषित कर रहा है बल्कि उसके पड़ोसी देशों और दुश्मनों में सुरक्षा और कूटनीतिक चुनौतियों को जन्म दे रहा है। अमेरिका के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संकेत जो बताते हैं कि उसकी विदेश नीति कुछ और देशों पर केंद्रित हो सकती है। वह खासकर ऐसे देश होंगे जिनका अमेरिका से मतभेद या वैचारिक टकराव रहा है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण संभावित लक्ष्य के रूप में ईरान का नाम सबसे पहले सामने आ रहा है।

इसे भी पढ़ें: Jairam Ramesh का PM Modi पर तंज, Howdy Modi-नमस्ते Trump जैसे इवेंट्स से क्या मिला?

कुछ एक्सपर्ट्स के अनुसार ट्रंप प्रशासन पहले ही ईरान के खिलाफ सैन्य कारवाई की धमकी दे चुके हैं और पिछले सप्ताह उसने ईरान पर नजर रखने की बात भी कही। ऐसे में आशंका यह है कि अगर अमेरिका को लगता है कि उसकी सुरक्षा या ऊर्जा हितों पर कोई प्रत्यक्ष खतरा है तो वह मध्य पूर्व में एक्शन लेने से नहीं हिचकेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ दिन पहले ही ईरान को लेकर एक बड़ा बयान भी दिया था। उन्होंने ईरान में इस्लामिक रिजीम के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया।

इसे भी पढ़ें: दुनियाभर में अपना लट्ठ गाड़ने पर क्यों तुले हैं 'चौधरी' ट्रंप? Latin America के देशों में क्यों मची है खलबली?

ट्रंप ने कहा था कि अगर ईरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाता है और उसे बेरहमी से मारता है जो कि उसकी आदत है तो अमेरिका प्रदर्शनकारियों को बचाने के लिए जरूर आएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ईरान के शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं ट्रंप के इस बयान के कई मायने भी निकालने शुरू हो चुके हैं। 

प्रमुख खबरें

Umar Khalid को बेल नहीं, जेएनयू में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लगे आपत्तिजनक नारे, फिर गरमाया विवाद

Julian Assange को रिहा कराने वाले वकील की अमेरिकी कोर्ट में एंट्री, अब निकोलस मादुरो का केस लड़ेंगे

Stock market में गिरावट, रिलायंस और HDFC बैंक बने दबाव की वजह, ट्रंप की बयानबाजी ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई

स्टील कार्टेल का पर्दाफाश: CCI ने टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और सेल को ठहराया दोषी, बड़े CEO भी शिकंजे में।