अब अमेरिका की वाणिज्य मंत्री संबंध सुधारने के प्रयास के तहत चीन का दौरा करेंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2023

अब अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो चीन का दौरा करेंगी क्योंकि जो बाइडन प्रशासन की कोशिश दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बिगड़ते संबंधों को सुधारने की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की कैबिनेट में शामिल रायमोंडो आर्थिक संबंध को ‘जिम्मेदारीपूर्वक’ प्रबंधित करने के अमेरिकी प्रयास से समझौता किए बिना ‘व्यावहारिक’ होने का वादा करती हैं। रायमोंडो ने ‘स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने, समान स्तर पर प्रतिस्पर्धा, नियमानुसार चलने’ को प्रोत्साहित करने के प्रयास में बीजिंग और शंघाई में चीनी अधिकारियों और अमेरिकी व्यापार जगत के नेताओं के साथ बैठक की योजना बनाई है।

उन्होंने शनिवार को वाशिंगटन से रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं चुनौतियों के बारे में भी बहुत यथार्थवादी और स्पष्ट दृष्टिकोण वाली हूं। ये चुनौतियाँ महत्वपूर्ण हैं।’’ उनका यह दौरा बुधवार को समाप्त होगा। मंत्री ने कहा कि वह कार्रवाई योग्य, ठोस कदम उठाना चाहती हैं जहां दोनों देश वाणिज्यिक संबंधों को आगे बढ़ सकें। उन्होंने इसका कुछ ब्योरा भी दिया। चर्चा का एक मुद्दा अमेरिका में चीनी लोगों की यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा देना है। रायमोंडो ने हाल ही में अमेरिका जाने वाले बड़े चीनी समूहों पर प्रतिबंधों में ढील की बात कही। गत जुलाई में वित्त मंत्री जेनेट येलेन की चीन यात्रा की तरह रायमोंडो की यात्रा का भी मकसद विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बढ़ते तनाव के समय आर्थिक विकास पर चीन के साथ साझेदारी करने की प्रशासन की इच्छा को दर्शाना है।

वाशिंगटन इसी के साथ जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय संघ के साथ गठबंधन को मजबूत कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जून में बीजिंग की दो दिवसीय यात्रा की थी, जो पिछले पांच वर्षों में चीन में उच्चतम स्तर की बैठक थी। ब्लिंकन ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की और दोनों के बीच अमेरिका-चीन संबंधों को स्थिरता प्रदान करने पर सहमति बनी, लेकिन दोनों देशों की सेनाओं के बीच बेहतर संचार पर सहमति नहीं बन सकी।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री