अब व्हॉट्सऐप के जरिये लैंडलाइन पर कॉल?

By शैव्या शुक्ला | Apr 05, 2016

मशहूर मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए आए दिन कुछ ना कुछ नया अपडेट लेकर आता रहता है, लेकिन इस बार व्हॉट्सऐप औरों से अलग कुछ नया और दिलचस्प लाया है। यह नया और दिलचस्प फीचर है व्हॉट्सऐप के जरिये लैंडलाइन पर कॉल। यूं तो कॉलिंग का फीचर व्हॉट्सऐप पर पुराना है, मगर नई बात यह है कि अब आप अपने करीबियों को लैंडलाइन पर भी कॉल कर सकते हैं। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक टेलिकॅाम ऑपरेटर और इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर के बीच इस विषय पर जल्द ही करार हो सकता है। जिससे कई और मैसेंजर ऐप्स जैसे स्काईप, व्हॉट्सऐप, वाइबर के द्वारा मोबाइल और लैंडलाइन पर कॉल कर सकते हैं।

 

रिपोर्टों के अनुसार इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर और टेलिकॅाम ऑपरेटर के बीच किए गए समझौते में मोबाइल या लैंडलाइन पर कॉल की बात कही गई है। सम्भावनाएं यह भी हैं कि यह सर्विस डाटा कनेक्शन और वाई−फाई के साथ काम करेगा। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि यह सर्विस यूजर्स के लिए मुफ्त होगी या इसका कुछ भुगतान यूजर्स को करना होगा। लैंडलाइन या मोबाइल फोन नंबर पर कॉल करने का फीचर मिलने पर वाइॅस कॉंल का चार्ज कम हो सकता है क्योंकि कॉंलिंग के लिए भुगतान मोबाइल फोन में उपलब्ध डेटा पैकेज से करना होगा।

 

दुनियाभर में एक बिलियन से ज्याद़ा लोग फेसबुक के सहायक मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। व्हॉट्सऐप मैसेन्जर ऐप पिछले साल ही ऐप टू ऐप कॉलिंग का फीचर अपने यूजर्स के लिए लाया था। व्हॉट्सऐप के आलावा ऐप टू ऐप कॉलिंग का फीचर कई और मैसेन्जर ऐप्स दे रहे हैं जैसे वाइबर, स्काईप इत्यादि लेकिन लैंडलाइन पर एप के जरिये कॉलिंग सुविधा मिलने का यह पहला मौका होगा।

 

खबरों के अनुसार यह भी माना जा रहा है कि व्हॉट्सऐप जल्द ही वीडियो कॉलिंग का फीचर भी अपने यूजर्स के लिए ला सकता है, जोकि कई अन्य ऐप पहले से ही अपने यूजर्स को उपलब्ध करा रहे हैं। मगर देखना यह है कि भारत में जहां ब्रॉडबैंड सर्विस की सुविधा बहुत कम उपलब्ध है, वहाँ यह सेवा और कितनी लोकप्रिय हो पाती है। हाल फिलहाल में व्हॉट्सऐप ने अपने सैटिंग मेन्यू में बदलाव किए हैं, अब यूजर्स व्हॉट्सऐप के द्वारा फुल साइज फोटोज और वीडियो भेज सकते हैं साथ ही वीडियोज को जूम करके भी देखा जा सकता है। फोटोज और वीडियोज के साथ साथ अब यूजर्स पीडीएफ फाइल भी व्हॉट्सऐप पर अपलोड कर भेज सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी