Scholarships: अब विदेश में पूरा होगा पढ़ाई का सपना, मिलेगी 2,45,389 लाख की स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन

By अनन्या मिश्रा | Mar 19, 2024

बहुत सारे छात्र विदेश में पढ़ने के इच्छुक होते हैं। ऐसे में अगर आप भी विदेश में पढ़ने का सपना रखते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी में पढ़ने के इच्छुक अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट के लिए यूनिवर्सिटी ने खास स्कॉलरशिप प्रोग्राम जारी किया है। ऐसे में जो भी स्टूडेंट आर्ट्स एंड सोशल साइंस में विश्वविद्यालय से UG प्रोग्राम करना चाहते हैं, तो वह फैकल्टी ऑफ आर्ट्स ऐंड सोशल साइंसेस इंटरनैशनल अंडरग्रैजुएट कमेंसिंग स्कॉलरशिप 2020 में अप्लाई कर सकते हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को कोर्स की अवधि के दौरान AUD 5,000 रुपए हर साल दिए जाएंगे। आपको बता दें कि AUD 5,000 भारतीय मुद्रा में 2,45,389.43 रुपए होता है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस प्रोग्राम के तहत आप किस तरह से अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: ICAI CA Exam: 'साल 2047 तक 30 लाख नए CA की जरूरत', परीक्षा कार्यक्रम में हो सकता है बदलाव


ऐसे करें अप्लाई

इस प्रोग्राम के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट sydney.edu.au स्कॉलरशिप की एप्लिकेशन सर्च करें।

फिर एप्लिकेशन का लिंक खोलने के बाद उसमें पूछी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट्स को अटैच करें।

इसके बाद फाइनल सबमिट करने से पहले पूरी जानकारी को अटैच्ड डॉक्यूमेंट्स को अच्छी तरह से जांच लें।


कैसे होगा सिलेक्शन

इस स्कॉलरशिप के लिए सिलेक्शन का मुख्य आधार मेरिट बेसिस पर होगा। अंक और पर्सेंट के आधार पर स्टूडेंट को स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए चुना जाएगा।


टर्म्स और कंडीशन

बता दें कि स्कॉलरशिप की तय राशि साल के दो सेमेस्टर में आधा-आधा दिया जाएगा।

हर सेमेस्टर में स्टूडेंट को कम से कम 65% एवरेज मार्क्स लाना होगा।

स्कॉलरशिप खारिज होने के बाद फिर से बहाल नहीं किया जाएगा। जब तक ऐसा यूनिवर्सिटी की गलती से न हुआ हो।

स्कॉलरशिप के अलावा अन्य कोई भी अमाउंट स्टूडेंट को नहीं दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Air India Express ने चालक दल के 25 सदस्यों को भेजे बर्खास्तगी पत्र, अन्य से काम पर लौटने को कहा

Gurugram में DLF ने नई परियोजना के पेश किए जाने के तीन दिन के भीतर सभी 795 लग्जरी फ्लैट बेचे

मणिपुर के कामजोंग जिले में 5,457 ‘अवैध प्रवासियों’ का पता चला: CM Biren Singh

भारत में 56.4% बीमारियों का कारण अस्वास्थ्यकर आहार का सेवन करना है: आईसीएमआर