हिंसा की राजनीति में विश्वास नहीं करते, इमरान खान की पार्टी में मची भगदड़, अब पंजाब के पूर्व शिक्षा ने छोड़ी PTI

By अभिनय आकाश | May 26, 2023

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक ए इंसाफ के मुखिया इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रही कार्रवाई के बाद अब नेताओं के पार्टी को अलविदा कहने का सिलसिला भी चल पड़ा है। पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री मुराद रास ने घोषणा की है कि वो पीटीआई और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से अलग हो रहे हैं। लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि हम 9 मई की आंदोलन आधारित राजनीति से सहमत नहीं हैं। रास ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी ऐसा दिन देखने की उम्मीद नहीं की थी जब वो इमरान से अलग हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर की बदलती तस्वीर देखकर जी20 देशों को पाकिस्तान का फैलाया झूठ समझ आ गया

लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते रास ने कहा कि 9 मई को जो हुआ उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है।उ न्होंने पीर अहमद खग्गा, राजा यावर सहित अन्य नेताओं के साथ कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हम पार्टी से अलग हो जाएंगे। हम पीटीआई की हिंसा की राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2023: पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल पर बन गई सहमति! IPL Final के दिन हो सकता है बड़ा ऐलान

चुनाव ही देश के मुद्दों का समाधान है

पूर्व सीनेटर बाबर अवान ने कहा है कि इस समय देश में सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान चुनाव है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सभी मुद्दों का संवैधानिक समाधान पारदर्शी चुनाव है, जिसमें देश अपना भविष्य खुद तय करता है। पीटीआई नेता ने कहा कि दुनिया भर के सभी संवैधानिक देशों में ऐसा ही होता है, लेकिन पीडीएम (पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट) इसे रॉकेट साइंस के रूप में पेश कर रहा है।

प्रमुख खबरें

Ujiarpur Lok Sabha Seat: क्या जीत की हैट्रीक लगाएंगे नित्यानंद राय, आलोक मेहता भी दिखा रहे दम

Fashion Tips: डे डेट पर जाने के लिए टीवी एक्ट्रेस से लें आउटफिट्स की इंस्पिरेशन, दिखेंगी बेहद स्टाइलिश

IND vs BAN Womens T20: बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने उतरेगी भारतीय महिला टीम, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जीते चार मैच

Jan Gan Man: भ्रष्टाचार को लेकर कब तक होती रहेगी सियासत, अब चोट करने की जरूरत है