अब जेल से बाहर आएंगे इमरान खान, इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने निचली अदालत का फैसला पलटा

By अभिनय आकाश | Aug 29, 2023

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने मंगलवार को तोशाखाना मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की सजा को निलंबित कर दिया। आईएचसी ने एक दिन पहले सुरक्षित रखे गए संक्षिप्त फैसले की घोषणा कर दी।  उसने अधिकारियों को पीटीआई प्रमुख को जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि वह बाद में जारी किए जाने वाले विस्तृत फैसले में सजा के निलंबन के कारणों का विवरण देगी।

इसे भी पढ़ें: बंटवारे के समय पाकिस्तान क्यों नहीं गए? दिल्ली सरकार के स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज

यह फैसला खान के लिए एक बड़ी कानूनी जीत है, जिन्होंने तोशाखाना मामले में अपनी दोषसिद्धि और दी गई सजा को चुनौती दी थी। इस महीने की शुरुआत में  संघीय राजधानी में एक जिला और सत्र अदालत ने खान को राज्य उपहार भंडार से संबंधित भ्रष्ट आचरण का दोषी पाते हुए तीन साल की जेल की सजा सुनाई थी और 100,000 रुपये का जुर्माना लगाया था।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की विशेष अदालत ने पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी की हिरासत और दो दिन के लिए बढ़ाई

इमरान खान का जेल में अच्छी तरह से ख्याल रखा जा रहा था। सारी लग्जरी सुविधा उन्हें दी जा रही थी। पाकिस्तानी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को हाल ही में बताया भी था कि इमरान खान को जेल में देशी घी में बने चिकन और मटन परोसे जा रहे हैं। इसके अलावा उन्हें एयर कूलर वाले जेल में रखा गया है।  

प्रमुख खबरें

भांडुप में रूह कंपा देने वाला हादसा: CCTV में कैद खौफनाक मंजर, 4 की मौत, CM फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान

Netanyahu से मुलाकात के दौरान Donald Trump ने दोहराया भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त कराने का दावा

Donald Trump ने Netanyahu का स्वागत किया, Iran को फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी

Saudi Arab ने यमन पर की बमबारी; यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को निशाना बनाया