अब मुगलों की शान में मणिशंकर अय्यर ने पढ़े कसीदे, हिंदुत्व को लेकर भाजपा पर भी किया प्रहार

By अंकित सिंह | Nov 15, 2021

अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले मणिशंकर अय्यर एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मुगलों की शान में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने मुगल शासन की जमकर तारीफ की है। नेहरू जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मणिशंकर अय्यर ने मुगल शासन में हुए अत्याचार की बातों का पूरी तरीके से खंडन किया। अय्यर ने कहा कि मुगलों ने कभी भी देश में धर्म के नाम पर अत्याचार नहीं किया। अपने वक्तव्य को मजबूती प्रदान करने के लिए अय्यर ने मुगल बादशाह अकबर के साथ-साथ तमाम दूसरे मुगल बादशाहों का भी उदाहरण दिया। उदाहरण के साथ ही अय्यर ने दावा किया कि मुगल शासन में कभी भी जोर जबरदस्ती से किसी का धर्मांतरण नहीं कराया गया।

भाजपा पर हमला

हाल नहीं हिंदू और हिंदुत्व पर हुए विवाद पर भी मणिशंकर अय्यर ने अपनी राय रखी। मणिशंकर अय्यर ने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोगों को सिर्फ देश के 80 फ़ीसदी लोगों की ही चिंता है। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व में अंतर है। हम में से जो हिंदू धर्म में विश्वास करते हैं, वे देश के सभी नागरिकों को भारतीय मानते हैं। जो सत्ता में हैं, जो कहते हैं कि हिंदू धर्म का पालन करने वाले 80% भारतीय ही असली भारतीय हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: लम्बे इंतेजार के बाद आखिरकार हो गयी माँ अन्नपूर्णा की प्रतिमा की स्थापना, CM योगी भी रहे मौजूद


मुस्लिमों की जनसंख्या नहीं बढ़ी

मणि शंकर अय्यर ने तर्क देते हुए यह भी दावा किया कि देश में मुस्लिमों की जनसंख्या नहीं बढ़ी। उन्होंने पुरानी जनगणना का हवाला देते हुए कहा कि 1872 में देश में 72 फ़ीसदी हिंदू आबादी थी और 24 फ़ीसदी मुसलमानों की आबादी थी। कमोबेश यह संख्या अभी वैसे ही है। इसलिए मुसलमानों का जनसंख्या बढ़ाने का आरोप लगाना गलत है। 

 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची