भोपाल-इंदौर में अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, 1 अगस्त से फैसला लागू

By अभिनय आकाश | Jul 31, 2025

सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए, भोपाल के ज़िला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एक सख्त निर्देश जारी किया है - बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों को अब मध्य प्रदेश की राजधानी के किसी भी पेट्रोल पंप पर ईंधन खरीदने की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश भोपाल ज़िले के सभी पेट्रोल और सीएनजी पंपों पर लागू होगा। यह निर्णय बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है। कलेक्टर के आदेश में कहा गया है कि इस नियम का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति, संस्था या पेट्रोल पंप संचालक पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: 6 भारतीय कंपनियां, 1400 करोड़ का कारोबार और अमेरिका ने सीधे ठोका बैन, टैरिफ लगाने भर से नहीं रुकने वाले हैं ट्रंप?

आदेश के अनुसार, इसका मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। ईंधन पंप संचालकों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई है कि यदि वे आईएसआई-चिह्नित हेलमेट न पहनने वाले सवारों को ईंधन उपलब्ध कराते हैं, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आदेश में मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 129 का हवाला दिया गया है, जिसके अनुसार प्रत्येक दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठे यात्री को सुरक्षा मानकों के अनुरूप सुरक्षात्मक हेलमेट पहनना अनिवार्य है। 

इसे भी पढ़ें: गैर-बीजेपी राज्यों में पेट्रोल-डीज़ल 7 से 8 रुपये महंगा, हरदीप पुरी का ममता बनर्जी पर परोक्ष निशाना

भोपाल में इस तरह का अभियान पहली बार नहीं चलाया गया है, लेकिन ज़िला प्रशासन ने घोषणा की है कि इस बार इसे पूरी सख्ती से लागू किया जाएगा। प्रशासन ने साफ़ तौर पर कहा है कि बिना हेलमेट पहने किसी भी दोपहिया वाहन चालक को कोई ईंधन या सीएनजी नहीं दी जाएगी। इस निर्देश के बाद, उम्मीद है कि शहर में ज़्यादा से ज़्यादा लोग हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की आदत अपनाएँगे।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज