अब छुट्टी वाले दिन भी कर सकेंगे बिजली बिल का भुकतान, ये रहेंगे नियम

By Suyash Bhatt | Oct 29, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल में 30 और 31 अक्टूबर को भी बिजली के बिल जमा हो सकेंगे। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इन दोनों दिनों में बिल भुगतान केंद्र खुले रखने का निर्णय लिया है। उपभोक्ता ऑनलाइन तरीके से भी भुगतान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:वोटरों को साधने के लिए बांटने लगे शराब, बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर लगा रही है आरोप 

आपको बता दें कि 30 अक्टूबर को शनिवार और 31 अक्टूबर को रविवार है। ऐसे देखा जाए तो इन दिनों में सरकारी छुट्‌टी रहेगी लेकिन कंपनी ने सभी बिल भुगतान केंद्र खुले रखने का निर्णय लिया है।

दरअसल भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग पश्चिम, पूर्व, दक्षिण व उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय, दानिश नगर, मिसरोद और मंडीदीप में बिल भुगतान केंद्रों को छुट्‌टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खोलने का फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़ें:खाद न मिलने से महिला ने सरकारी वेयरहाउस में की फांसी लगाने की कोशिश

इसके अलावा बिलों के भुगतान की सुविधा एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in, नेट बैंकिंग जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट समेत विभिन्न एप के माध्यम से भी बिल जमा कराए जा सकते हैं।

प्रमुख खबरें

राहुल गांधी पर जगदंबिका पाल ने साधा निशाना, जनता को गुमराह करने की कर रहे कोशिश

‘वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं’ संजू सैमसन से प्रतिस्पर्धा पर बोले जितेश शर्मा, हम दोनों भारत के लिए खेलने की कोशिश कर रहे हैं

12/12 Portal Significance: मनचाही इच्छा को पूरा करने के लिए 12 दिसंबर हैं बेहद खास, इस तरीके से करें मेनिफेस्टेशन!

IndiGo संकट पर DGCA सख्त, CEO पीटर एल्बर्स को भेजा समन, व्यवधानों पर मांगी विस्तृत रिपोर्ट