खाद न मिलने से महिला ने सरकारी वेयरहाउस में की फांसी लगाने की कोशिश

Chhatarapur
Suyash Bhatt । Oct 28, 2021 7:07PM
मामला छतरपुर जिले का है जहां एक महिला किसान पिछले कई दिनों से खाद को लेकर परेशान थी। महिला खाद को लेकर इस कदर परेशान थी कि सरकारी वेयरहाउस के अंदर ही फांसी लगाने के लिए लगी रही।

भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खाद की कमी से परेशान एक महिला ने सरकारी वेयरहाउस के अंदर ही फांसी लगाने की कोशिश की। हालांकि आसपास कई किसान मौजूद थे जिन्होंने महिला को समझा-बुझाकर शांत किया जिससे महिला की जान बच गई।

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, सतना सांसद पर हुई एफआईआर दर्ज 

आपको बता दें कि मामला छतरपुर जिले का है जहां एक महिला किसान पिछले कई दिनों से खाद को लेकर परेशान थी। महिला खाद को लेकर इस कदर परेशान थी कि सरकारी वेयरहाउस के अंदर ही फांसी लगाने के लिए लगी रही।

वहीं महिला किसान ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से परेशान है। उसे खाद नहीं मिल रही है। महिला का कहना है कि वे रोज सुबह वेयरहाउस में आती थी लेकिन शाम को उसे यह कहकर भगा दिया जाता है कि यहां खाद उपलब्ध नहीं है।

इसे भी पढ़ें:बीजेपी सांसद पर भड़की कांग्रेस की प्रत्याशी, प्रचार थमने के बाद जनपद सदस्य के घर पर हुई नोक-झोक 

महिला किसान का आरोप है कि सरकारी वेयर हाउस से खाद ब्लैक में बेच रही है। महिला ने बताया कि कुछ लोगों को खाद आसानी से मिल जा रही है लेकिन बाकी लूग कतारों में खड़े रह जाते है।

इस मामले में बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह का कहना है कि पार्टी किसानों के लिए खड़ी है। जिस महिला की आप बात कर रहे है उससे संपर्क साधा जा रहा है। जल्द से जल्द उससे मिलकर उसे खाद उपलब्ध करा दी जाएगी।

अन्य न्यूज़