1 जनवरी से बंद हो जाएंगे UPI अकाउंट, जानें क्या हैं NPCI के नए दिशानिर्देश

By Kusum | Nov 18, 2023

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी की NPCI ने नए दिशानिर्देशों की घोषणा की है। जिसमें कहा गया है कि कुछ यूपीआई आईडी को इनएक्टिव कर दिया जाएगा। दरअसल, सभी बैंक और Google pay, Paytm, PhonePe जैसे थर्ड पार्टी ऐप उन UPI आईडी को बंद करने जा रहे हैं जिनमें एक साल से ज्यादा समय से कोई लेनदेन नहीं किया गया है। इसकी तय सीमा 31 दिसंबर तक रखी गई है। 

 

अगर आपकी UPI आईडी से कोई क्रेडिट या डेबिट नहीं किया गया है तो आईडी बंद कर दी जाएगी। नए साल से ग्राहक इन आईडी से लेनदेन नहीं कर पाएंगे। एनपीसीआई ने बैंकों और थर्ड-पार्टी ऐप्स को इन यूपीआई आईडी की पहचान करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है। वहीं आपके संबंधित बैंक आपकी UPI आईडी को निष्क्रिय करने से पहले आपको ईमेल या संदेश के माध्यम से एक मैसेज भेजा जाएगा। 


इसलिए उठाया जा रहा कदम

बता दें कि, एनपीसीआई को उम्मीद है कि इस नए नियमों से गलत व्यक्ति के खाते में पैसा ट्रांसफर होने से रोका जा सकेगा। हाल के वर्षों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। लोग अक्सर नए फोन से जुड़ी यूपीआई आईडी को निष्क्रिय करने के बारे में याद किए बिना मोबाइल नंबर बदल लेते हैं। किसी अन्य यूपीआई आईडी को निष्क्रिय करने के बारे में याद किए बिना मोबाइल नंबर बदल लेते हैं। किसी अन्य व्यक्ति को नंबर तक पहुंच प्राप्त हो जाती है क्योंकि ये कुछ दिनों से बंद है। हालांकि, केवल पिछली UPI आईडी ही इस नंबर से जुड़ी रहती है। ऐसे में गलत लेनदेन की संभावना काफी बढ़ जाती है। नए नियम के बाद अब नए साल से इस खतरे का भय भी कम हो जाएगा। 

प्रमुख खबरें

India के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर में मई में गिरावट, निर्यात में 13 वर्षों में सबसे अधिक वृद्धि: PMI सर्वेक्षण

Amul के बाद Mother Dairy ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ाए दूध के दान, जानें अब कितने रुपये में मिलेगा आपके शहर में एक लीटर दूध

Kedar Jadhav ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, रह चुके हैं टीम इंडिाय के सुपर फिनिशर

Knights ने Infosys पर 2,000 से अधिक कैंपस भर्तियों में देरी का लगाया आरोप; श्रम मंत्रालय से जांच का आह्वान