केंद्र ने NRC की की गणना प्रक्रिया को पूरा करने की मियाद 31 जुलाई तक बढ़ाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2019

नयी दिल्ली। असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की गणना प्रक्रिया को पूरा करने के लिये केंद्र ने एक महीने का समय बढ़ाते हुए इसे पूरा करने की मियाद 31 जुलाई तक कर दी है जब राज्य के निवासियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। भारत के महा पंजीयक ने एक अधिसूचना में कहा कि यह फैसला इसलिये लेना पड़ा क्योंकि एनआरसी में नागरिकों की गणना 30 जून की तय समयसीमा तक पूरी नहीं की जा सकी। भारत के महापंजीयक विवेक जोशी द्वारा अधिसूचना में कहा गया, “और जैसा कि असम में कथित गणना तय समय में पूरी नहीं की जा सकी...केंद्र सरकार का विचार है कि लोकहित में यह आवश्यक और वांछनीय है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी, 1951 की गणना का अद्यतन 31 जुलाई 2019 तक पुरा कर लिया जाए।”

इसे भी पढ़ें: रवि किशन ने भोजपुरी में गाया गाना, लोकसभा अध्यक्ष ने कहा- आप सिर्फ अपनी बात रखिए

सरकार ने छह दिसंबर 2013 को समूची एनआरसी प्रक्रिया को तीन साल में पूरा करने के लिए पहली अधिसूचना जारी की थी। हालांकि, उसके बाद से सरकार द्वारा नियमित अंतराल पर छह बार समयावधि बढ़ाई गई क्योंकि यह कवायद अभी पूरी नहीं हुई है। पिछले साल 30 जुलाई को मसौदा एनआरसी जब प्रकाशित हुई थी तब इसमें 40.7 लाख लोगों का नाम नहीं होने की वजह से काफी विवाद खड़ा हुआ था। मसौदा एनआरसी में कुल 3.29 करोड़ आवेदनों में से 2.9 करोड़ लोगों के नाम शामिल थे। एनआरसी की अंतिम सूची इस साल 31 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए