बिहार में लागू नहीं होगा NRC, NPR को लेकर हुआ ये बड़ा फैसला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2020

पटना। बिहार विधानसभा ने एनपीआर 2020 के प्रपत्र में ट्रांसजेंडर का समावेश किए जाने के साथ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर 2010 में अंकित कॉलम के अनुसार ही एनपीआर कराए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया। राज्य में एनआरसी के विरोध में भी मंगलवार को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सदन की प्रथम पाली में कार्यस्थगन प्रस्ताव (एनपीआर को लेकर) पर विमर्श के दौरान सभी सदस्यों की राय निकलकर आई कि एनपीआर और एनआरसी को लेकर एक सर्वसम्मत प्रस्ताव सदन द्वारा पारित किया जाए।

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद की उपस्थिति में उन्होंने कहा, उसी सिलसिले में एक प्रस्ताव मैं आप लोगों के समक्ष पढ़ रहा हूं जिस पर आप सभों की सहमति की अपेक्षा है।’’ चौधरी ने कहा कि राज्य में वर्तमान राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर 2020 की कार्रवाई से संबंधित प्रस्तावित प्रपत्र में ट्रांसजेंडर का समावेश किया जाए और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर 2010 के कॉलम के आधार पर प्राप्त सूचनाओं के आधार पर एनपीआर कराया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में एनआरसी की कोई आवश्यकता नहीं है।

इसे भी पढ़ें: NPR 2010 के मुताबिक सूचनाएं प्राप्त करने के लिए केंद्र को लिखा पत्र: नीतीश

बिहार विधानसभा अध्यक्ष के सदन के सदस्यों से यह पूछे जाने कि इस प्रस्ताव को लेकर आप सभी सदस्यों क्या सहमति है, सभी के मेज थपथपाकर सहमति दिए जाने पर अध्यक्ष ने इस प्रस्ताव के सर्वसम्मति से पारित किए जाने की घोषणा की। राजद विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आग्रह किया था कि सदन से पारित किए जाने वाले प्रस्ताव में एनआरसी को भी शामिल कर लिया जाए।

प्रमुख खबरें

बीजेपी का बड़ा ऐलान, बिहार के अनुभवी नेता Nitin Nabin पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

Thane के तीन गोदामों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Ranchi में व्यापारियों से 1.12 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

Hyderabad में परिचालन के पहले वर्ष में Godrej Properties ने 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के घर बेचे