NRI लोकसभा चुनाव में ऑनलाइन वोट नहीं दे सकते: चुनाव आयोग ने किया साफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2019

नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनआरआई मतदाताओं को अपना वोट ऑनलाइन देने का अधिकार नहीं दिया गया है। चुनाव आयोग के प्रवक्ता एक खबर पर स्पष्टीकरण दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि आगामी चुनाव में एनआरआई मतदाता ऑनलाइन वोट डाल सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: EVM पर उठ रहे सवालों के बीच बोले सुनील अरोड़ा, अधिकतर पार्टियों ने जताया अपना भरोसा

प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा करने के लिए जन प्रतिनिधित्व कानून में संशोधन करने की जरूरत होगी। इस तरह का संशोधन नहीं हुआ है। विदेश मंत्रालय के आकलन के मुताबिक करीब 3.10 करोड़ एनआरआई दुनिया के विभिन्न देशों में रह रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान