NRL ने भारत का पहला 5G कैप्टिव निजी नेटवर्क स्थापित करने के लिए BSNL के साथ किया समझौता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2025

नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) ने अपने क्षेत्र में भारत का पहला 5जी कैप्टिव नॉन-पब्लिक नेटवर्क (सीएनपीएन) स्थापित करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि यह असम के लिए गर्व का क्षण है। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ बीएसएनएल और एनआरएल ने रिफाइनरी क्षेत्र में भारत का पहला 5जी कैप्टिव गैर-सार्वजनिक नेटवर्क स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

डिजिटल असम और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम..’’ भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रॉबर्ट जे. रवि ने कहा कि यह साझेदारी अगली पीढ़ी के डिजिटल बुनियादी ढांचे के साथ भारत के रणनीतिक क्षेत्रों को सशक्त बनाने की दूरसंचार कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। बयान के अनुसार, शनिवार को गुवाहाटी में केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में हस्ताक्षरित इस समझौते से अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी अनुकरणीय मॉडल के लिए मंच तैयार होने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन

अलाउद्दीन खिलजी से हमजा तक... धुरंधर रणवीर सिंह का बॉलीवुड में गिरगिट जैसा सफर