NSUI ने DU पर लगाया लाखों छात्रों का डेटा ऑनलाइन लीक करने का आरोप, शिकायत दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस से संबद्ध एनएसयूआई ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) पर लाखों छात्रों का डेटा ऑनलाइन लीक करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा और डीयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अरुण हुड्डा ने मौरिस नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने साधा निशाना, कहा- गुजरात भारत में चीनी निवेश का केंद्र बन गया

उन्होंने कहा, ‘‘न केवल मोबाइल नंबर, बल्कि आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या, कॉलेज से घर तक छात्र द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले परिवहन का माध्यम इत्यादि से जुड़ा डेटा दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध है। यह केवल एक भारी गलती ही नहीं है, बल्कि छात्रों की गोपनीयता का उल्लंघन भी है।’’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है और वह मामले की जांच कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi Newsroom | इंडोनेशिया के सुमात्रा में ज्वालामुखी घटना ने मचाई तबाही, नदियों में बह रहे लोगों के शव, बाढ़ के कारण जलमग्न हुआ शहर | Indonesia Flash Flood

कैब ड्राइवर वसूल रहे दुगुना किराया, जानें फेक फेयर स्क्रीन स्कैम क्या है?

दुनिया के लिए भारत एक जरूरत, अमेरिका चाह कर भी नहीं कर सकता कुछ, एक डील ने कैसे बढ़ाई 3 देशों की धड़कनें

फैंस को जल्द मिलेगी खुशखबरी, PVR Inox पर टी20 वर्ल्ड कप मैच देख सकते हैं