एनएसयूआई ने राहुल गांधी के खिलाफ पोस्ट करने पर ओडिया अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2024

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट करने के आरोप में ओडिया अभिनेता बुद्धादित्य मोहंती के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

एनएसयूआई की राज्य इकाई के अध्यक्ष उदित प्रधान ने शुक्रवार को ‘कैपिटल’ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें विवादित पोस्ट साझा करने के लिए मोहंती के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। इस पोस्ट को अब हटा दिया गया है।

प्रधान ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पोस्ट में मोहंती ने कहा है कि राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का अगला निशाना कांग्रेस सांसद राहुल गांधी होने चाहिए। हम अपने नेता के खिलाफ ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर सकते।’’ उन्होंने शिकायत के साथ पुलिस को सोशल मीडिया पोस्ट का ‘स्क्रीनशॉट’ भी सौंपा।

पुलिस ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल गई है और वे इसकी जांच कर रहे हैं। मोहंती ने अपनी विवादित पोस्ट के लिए माफी मांगते हुए शुक्रवार को ‘फेसबुक’ पर लिखा, ‘‘राहुल गांधीजी के बारे में मेरी पिछली पोस्ट का उद्देश्य उन्हें निशाना बनाना, नुकसान पहुंचाना या किसी भी तरह से उनका अपमान करना नहीं था.. न ही उनके खिलाफ कुछ लिखना था.. अनजाने में अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.. तो मेरा यह इरादा नहीं था.. मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं।’’ कांग्रेस से राकांपा में शामिल हुए सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव