NTPC की कोयला आपूर्ति वित्त वर्ष 2023-24 में 55 प्रतिशत बढ़ी, उत्पादन करीब 50 प्रतिशत बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2024

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना अधार पर 55 प्रतिशत अधिक कोयला आपूर्ति की। उसकी खदानों में उत्पादन में करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

कंपनी के बयान के अनुसार, उसने 3.415 करोड़ एमटी कोयला भेजा, जबकि 31 मार्च 2024 के अंत तक कोयला उत्पादन करीब 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3.438 करोड़ एमटी रहा।

एनटीपीसी लिमिटेड ने पिछले वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान अपनी कैप्टिव खदानों से कोयला आपूर्ति में 55 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। बयान के अनुसार, यह प्रदर्शन एनटीपीसी की अपनी कैप्टिव खदानों से कोयला उत्पादन बढ़ाने तथा देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए कुशल आपूर्ति सुनिश्चित करने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

प्रमुख खबरें

PoK में झड़पों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने स्थानीय मुद्दों के हल के लिए समिति गठित की

कांग्रेस ‘परिवारवाद मोह’ में फंस गई है: नायब सिंह सैनी

Madhya Pradesh : नशे के आदी व्यक्ति ने पिता की हत्या की, मां को जख्मी किया

भाजपा लोकसभा चुनाव में लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में विफल रही है : Uddhav