NTPC का तीसरी तिमाही में लाभ पांच प्रतिशत बढ़कर 4,854 करोड़ रुपये पर पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2023

सार्वजनिक क्षेत्र की ऊर्जा उत्पादक कंपनी एनटीपीसी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ करीब पांच प्रतिशत बढ़कर 4,854.36 करोड़ रुपये हो गया। एनटीपीसी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही में राजस्व बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 4,626.11 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। आलोच्य अवधि में एनटीपीसी की कुल आय एक साल पहले के 33,783.62 करोड़ रुपये से बढ़कर 44,989.21 करोड़ रुपये हो गई।

एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 4.25 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की है। कंपनी का दिसंबर तिमाही में औसत बिजली शुल्क 4.96 रुपये प्रति यूनिट रहा जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3.95 रुपये प्रति यूनिट था। समीक्षाधीन अवधि में एनटीपीसी के कोयला-आधारित बिजली संयंत्रों ने 68.85 प्रतिशत क्षमता से उत्पादन किया जो साल भर पहले 67.72 प्रतिशत था।

इस दौरान आयातित कोयला आपूर्ति एक साल पहले के 5.2 लाख टन से बढ़कर 15.7 लाख टन रही। हालांकि कंपनी के संयंत्रों को घरेलू कोयला आपूर्ति 5.496 लाख टन से घटकर 5.245 लाख टन पर आ गई। दिसंबर तिमाही के अंत में एनटीपीसी की अपने संयुक्त उद्यमों एवं अनुषंगियों के साथ मिलकर कुल स्थापित क्षमता 70,884 मेगावाट की हो गई। इस दौरान इसका सकल बिजली उत्पादन 75.67 अरब यूनिट से बढ़कर 78.64 अरब यूनिट पर पहुंच गया।

प्रमुख खबरें

केकेआर के सुपरमैन हैं सुनील नारायण , फैशनपरस्त हैं रसेल : शाहरूख

LokSabha Elections: 7 राज्यों में 25 रैलियां, हिंदुत्व की धार, योगी का धुंआधार प्रचार

अगर असली शिवसेना अध्यक्ष हो तो...उद्धव ठाकरे को अमित शाह ने महाराष्ट्र में आकर दिया चैलेंज

Prajatantra: राहुल को रायबरेली से उतारने के पीछे क्या है कांग्रेस की रणनीति, Modi ने क्यों कहा- भागो मत