बिजली एक्सचेंज पीएक्सआईएल में पांच फिसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी एनटीपीसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 02, 2022

नयी दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी की योजना पावर एक्सचेंज ऑफ इंडिया लि. (पीएक्सआईएल) में पांच प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पीएक्सआईएल बिजली कारोबार के कई विकल्प उपलब्ध कराती है। पीएक्सआईएल देश का पहला संस्थागत रूप से प्रवर्तित बिजली एक्सचेंज है, जो बिजली व्यापार के कई समाधान उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा यह 2008 से क्रेताओं के साथ विक्रेताओं को भी जोड़ रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-से कहा कि एनटीपीसी की योजना पीएक्सआईएल में पांच प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने की है।

यह पूछे जाने पर कि क्या एनटीपीसी द्वारा पीएक्सआईएल में पांच प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जा सकता है, अधिकारी ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है, क्योंकि यह व्यापार मंच पर क्रेता या विक्रेता ही है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पीएक्सआईएल की अधिकृत शेयर पूंजी 120 करोड़ रुपये और चुकता पूंजी 58.47 करोड़ रुपये है। पीएक्सआईएल का गठन 20 फरवरी, 2008 को हुआ था। सरकार की मंशा हाजिर बिजली बाजार की देश की कुल बिजली आपूर्ति में हिस्सेदारी 2023-24 तक बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने की है। यह राष्ट्रीय बिजली नीति (एनईपी) के मसौदे का हिस्सा हो सकता है।

प्रमुख खबरें

Ajit Pawar Plane Crash: Black Box से खुलेगा Learjet 45 हादसे का राज? केंद्र ने फडणवीस को दिया जवाब

Beating Retreat Ceremony ने रचा इतिहास, Indian Army, Air Force, Navy के Bands ने जीत लिया सबका दिल

Uttar Pradesh : लापता युवक का शव नाले से बरामद

Supreme Court ने बिहार में मतदाता सूची के SIR के खिलाफ दायर याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा