रणवीर सिंह से पहले हॉलीवुड की Kim Kardashian ने भी कराया था न्यूड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर मच गया था तहलका, देखें तस्वीरें

By निधि अविनाश | Jul 22, 2022

पेपर मैगजीन के लिए रणवीर सिंह ने कवर शूट कराया है जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। वैसै तो रणवीर सिंह हमेशा ही अपने कपड़ों की वजह से चर्चा में रहते है लेकिन इस फोटोशूट के बाद यूजर्स अब दीपिका पादुकोण से सवाल कर रहे है। आपको बता दें कि रणवीर सिंह इस समय चर्चा में इसलिए है क्योंकि उन्होंने जो फोटोशूट कराया है वो बिल्कुल न्यूड होकर कराया है। जी हां, जो रणवीर पहले अपने अतरंगे कपड़ों के लिए जाने जाते है अब वहीं रणवीर का न्यूड फोटोशूट देख फैंस की आँखें खुली की खुली रह गईं है। रणवीर ने यह फोटोशूट पॉपुलर मैगजीन पेपर के लिए कराया है। इन तस्वीरों में रणवीर ने एक भी कपड़े नहीं पहने हुए है। इन तस्वीरों में रणवीर काफी कॉन्फिडेंट नज़र आ रहे हैं। फोटोज़ में रणवीर अपनी मस्क्यूलर बॉडी को जबरदस्त तरीके से फ्लॉन्ट करते नज़र आ रहे हैं। 

क्या है पेपर मैगजीन, रणवीर से पहले किम ने भी कराया था न्यूड फोटोशूट

पेपर  न्यूयॉर्क शहर की एक पत्रिका है जो फैशन, लोकप्रिय संस्कृति, नाइटलाइफ़, संगीत, कला और फिल्म पर केंद्रित है। साल नवंबर 2014 में पेपर मैगजीन में किम कार्दाशियां  BREAK THE INTERNET मुद्दे की कवर स्टार बनी थीं। हमेशा अपने न्यूड फोटोशूट्स के लिए सुर्खियों में बनी रहने वाली किम ने रणवीर सिंह से पहले न्यूड फोटोशूट कराया हुआ है। किम ने इस मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था। इस मैगजीन में किम की न्यूड तस्वीरें भी शामिल है। एक तस्वीर में उन्होंने ब्लैक गाउन पहन रखा है। इस तस्‍वीर में फोटोशॉप की मदद से किम के हाथ शैंपेन की बोतल है और उसे  गिरते हुए दिखाया गया है। इस फोटोशूट की दूसरी तस्‍वीर में किम ने न्‍यूड पोज दिया है जिसमें वह अपना गाउन उतारते हुए अपनी बॉडी के निचले हिस्‍से को दिखाती नजर आ रही हैं। किम के अन्य तस्वीरें भी है जो ऊपर की तरफ से पूरी न्यूड है और दोनों हाथों से वह गाऊन पकड़े नजर आ रही है। बता दें कि साल 2014 में हुई इस फोटोशूट के बाद से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था। 

 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir में सीमा पार की चाल और भीतर से मिल रही चुनौतियों को दिया जा रहा है तगड़ा जवाब

हम साथ आए हैं, हमेशा साथ रहने के लिए, उद्धव-राज ने किया ऐलान- मुंबई का महापौर मराठी ही होगा

भारत विदेशी उपग्रह प्रक्षेपण के लिए सस्ता विकल्प ही नहीं, बल्कि भरोसेमंद और समयबद्ध भागीदार भी बना

पड़ोस में ही हैं, बिगाड़ लो जो बिगाड़ सकते हो...कंधार आतंकियों के चैलेंज का भारत ने दिया क्या जवाब, कितने ठोके, कितने बाकी?