3.65 करोड़ हुई रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2016

पिछले तीन साल के दौरान 76 लाख से अधिक नये लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल करना शुरू किया है। इसके साथ ही व्यक्तिगत तौर पर आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 3.65 करोड़ तक पहुंच गई है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा जारी आयकर रिटर्न आंकड़ों के मुताबिक आकलन वर्ष 2012-13 में जहां 2.89 करोड़ लोगों ने रिटर्न दाखिल की वहीं 2013-14 में यह संख्या बढ़कर 3.35 करोड़ और 2014-15 में 3.65 करोड़ तक पहुंच गई।

 

सीबीडीटी के मुताबिक 2014-15 आकलन वर्ष में 3.65 करोड़ लोगों ने रिटर्न दाखिल की जिनमें से 1.95 करोड़ ने अपनी वेतन आय शून्य बताई है। शेष 1.70 करोड़ ने अपनी कुल वेतन आय 9.79 लाख करोड़ रुपये दिखाई है। आकलन वर्ष 2013-14 और आकलन वर्ष 2012-13 के दौरान व्यक्तिगत करदाताओं ने अपनी संचयी आय क्रमश: 8.33 लाख करोड़ और 6.26 लाख करोड़ रुपये बताई। आंकड़ों के मुताबिक आकलन वर्ष 2014-15 के दौरान दायर रिटर्न दर्शाती है कि ज्यादातर करदाताओं यानी 35.39 लाख ने जो रिटर्न दाखिल किया है उनका सालाना वेतन 5.50 से 9.50 लाख के दायरे में रहा है। इसके अलावा 30.98 लाख करदाताओं की आय 2.50 से 3.50 लाख रुपये और 54,921 लोगों का वेतन 50 लाख से एक करोड़ रुपये सालाना के दायरे में रहा। दस लोग ऐसे हैं जिनका वेतन 50 से 100 करोड़ रुपये और केवल दो व्यक्ति हैं जिनका सालाना वेतन 100 करोड़ रुपये से अधिक रहा है। मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा कि आयकर संबंधी आंकड़ों को जारी करने से सरकार की पारदर्शिता को बनाये रखने की प्रतिबद्धता झलकती है।

 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील