By एकता | Nov 29, 2021
अभिनेत्री नुशरत भरुचा ने हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म 'छोरी' में अपनी दमदार एक्टिंग के जरिये लाखों दर्शकों का दिल जीता। फिल्म में अपने किरदार को लेकर उनकी हर जगह वाहवाही हो रही है। अब उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल पर शेयर की। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीरों में नुशरत भरुचा ने कट स्लीव्स धोती स्कर्ट पहन रखा है और तस्वीरों में उनकी क्लीवेज लाइन साफ देखी जा सकती हैंl
लेटेस्ट फोटोशूट में नुशरत भरुचा बेहद ही सुन्दर लग रही है और दर्शकों को उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही है। अब तक उनकी इन तस्वीरों को 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। उनके फोटो पर लोगों ने कमेंट भी किये हैं। कई फैंस ने इमोजी के कमेंट किये तो अन्य ने उन्हें ब्यूटीफुल, लवली, सुन्दर जैसे कमेंट किये।
अभिनेत्री नुसरत भरुचा का जन्म 17 मई 1985 को मुंबई में हुआ था। नुशरत ने अपने अभिनय की शुरूआत एक विज्ञापन से की थी। उन्होंने लव सेक्स और धोखा, प्यार का पंचनामा, कल किसने देखा, आकाश वाणी जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। इंस्टाग्राम पर उनके 3.5 मिलियन फॉलोअर्स है।