स्मृति मंधाना से छिनी नंबर एक की बादशाहत, न्यूजीलैंड की इस खिलाड़ी ने मारी बाजी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2019

दुबई। भारत की चोटिल सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवा दिया है और उनकी जगह न्यूजीलैंड की एमी सैटरवेट नंबर एक बल्लेबाज बन गयी हैं। मंधाना चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में भाग नहीं ले पायी थी जिसका उन्हें नुकसान हुआ और वह एक पायदान नीचे दूसरे स्थान पर खिसक गयी। मंदाना के 755 अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले अभ्यास के दौरान मंदाना के दायें पांव की उंगलियों पर गेंद लगने से फ्रैक्चर हो गया था। भारत ने यह श्रृंखला 3-0 से जीती।

इसे भी पढ़ें: मिताली के संन्यास के बाद 15 वर्षीय शेफाली भारतीय टी20 टीम में

अन्य भारतीय बल्लेबाजों में कप्तान मिताली राज सातवें स्थान पर खिसक गयी हैं जबकि हरमनप्रीत कौर आगे बढ़कर 17वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे और पूनम यादव क्रमश: छठे, आठवें और नौवें स्थान पर हैं। आलराउंडरों में दीप्ति शर्मा तीसरे स्थान पर हैं जबकि शिखा पांडे शीर्ष दस में पहुंच गयी है।

प्रमुख खबरें

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत

Hyderabad Police ने अमित शाह के खिलाफ ‘आचार संहिता उल्लंघन’ के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की