ओडिशा : छात्रावास में साथियों ने की 15 वर्षीय छात्र की गला दबाकर हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 23, 2025

ओडिशा के क्योंझर शहर में एक निजी आवासीय विद्यालय में 15 वर्षीय छात्र को उसके तीन सहपाठियों ने कथित तौर पर गला दबाकरमार डाला। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान क्योंझर जिले के बड़िया थाना क्षेत्र के टांगरपाड़ा गाँव के निवासी जलधर महनात के रुप में हुई है। यह घटना निजी संस्थान के छात्रावास में सोमवार की रात हुई और पीड़ित के परिवार ने मंगलवार को क्योंझर शहर के थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।

क्योंझर सदर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुदर्शन गांगोई ने बताया कि मृतक जलधर सहित क्योंझर और बाहर के कई छात्र उस संस्थान में ग्रीष्मकालीन पाठ्यक्रम कर रहे थे।

उन्होंने कहा, मंगलवार को नाबालिग लड़के के चाचा युधिष्ठिर महनात ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके भतीजे की मौत में साजिश की आशंका है। जांच के दौरान पता चला कि हत्या में छात्रावास के तीन छात्र शामिल हैं।

एसडीपीओ ने बताया कि पीड़ित के साथ विवाद के बाद तीनों ने इस अपराध को अंजाम दिया। सभी आरोपी किशोर हैं और उन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल: गिल बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चयनकर्ताओं का चौंकाने वाला फैसला

भारत का 1 ट्रिलियन डॉलर निर्यात लक्ष्य मुश्किल, वैश्विक मंदी बनी बड़ी चुनौती

Odisha में माओवादी शीर्ष नेता गणेश उइके ढेर, गृह मंत्री अमित शाह बोले - नक्सल मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम

17 साल बाद लौटे तारिक रहमान, बांग्लादेश की राजनीति में लोकतंत्र की रक्षा का नया दांव