ओडिशा: बीजद ने आदिवासी लड़की के दुष्कर्म मामले में एनसीएसटी से हस्तक्षेप की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2025

ओडिशा के कोरापुट जिले में एक आदिवासी लड़की से दुष्कर्म के मामले को लेकर विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय अनुसूचति जनजाति आयोग (एनसीएसटी) से संबंधित अधिकारियों को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश देने का आग्रह किया।

पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भुवनेश्वर स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से एनसीएसटी को एक ज्ञापन सौंपा और बताया कि नाबालिग से कथित दुष्कर्म के संबंध में जयपुर के महिला थाने में मामला दर्ज किया गया था।

पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी की पहचान स्थानीय विधायक के एक प्रतिनिधि के बेटे के रूप में हुई है। बीजद के एक नेता ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा, ‘‘आरोपी ने शादी का वादा करके लड़की से दो साल तक दुष्कर्म किया। वे पहली बार एक शादी समारोह में मिले थे। घटना तब प्रकाश में आई जब पता चला कि लड़की पांच महीने की गर्भवती है।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन